सतना में नगर निगम की सीवर लाइन की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। घटना रीवा रोड स्थित टोयोटा शोरूम के सामने की है जहाँ सीवर चेंबर में उतरे तीन मज़दूरों में से एक की दम घुटने से मौत हो गई जबकि दो मज़दूरों को गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सीवर की सफाई का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था। मज़दूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण और ऑक्सीजन मास्क के सीवर चेंबर में उतरे थे। अंदर मौजूद ज़हरीली गैस के कारण उनका दम घुटने लगा। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया
Satna Today Newsसभी मज़दूरों को चेंबर से बाहर निकाला गया। इस दौरान अमित कुमार नामक मज़दूर की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य को किसी तरह बाहर निकाला गया और ज़िला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।