सितंबर का महीना खत्म होने में बस तीन दिन बाकी हैं। इसके बाद अक्टूबर 2025 की शुरुआत होगी है। नया महीना हमेशा कुछ न कुछ नए बदलाव लेकर आता है, जो सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालते हैं। इस बार भी 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम, पेंशन सिस्टम, यूपीआई ट्रांजैक्शन और बैंक हॉलिडे कैलेंडर जैसे कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं आइए समझते हैं कि ये 5 बड़े बदलाव कौन-कौन से हैं और इनका असर किन-किन लोगों पर होगा।
एलपीजी सिलेंडर और ईंधन की कीमतों में बदलाव
एलपीजी सिलेंडर और ईंधन की कीमतों में बदलाव
हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां LPG सिलेंडर, ATF, CNG और PNG की कीमतों में संशोधन करती हैं। 1 अक्टूबर को भी इसका असर सीधे आपके किचन से लेकर ट्रांसपोर्ट तक पड़ेगा। घरेलू 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं, लेकिन इस बार रेट घटने या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इंडस्ट्रियल सिलेंडर (19 किलो वाले) के दाम हाल ही में बदले गए थे, इसलिए उन पर भी अपडेट आ सकता है। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां CNG और PNG के रेट्स भी एडजस्ट कर सकती हैं बदलाव की वजह से रसोई का बजट या तो हल्का होगा या और ज्यादा दबाव बढ़ा सकता है।
रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़े नए नियम
रेलवे ने टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 1 अक्टूबर से रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। यह नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा। अभी तक यह सुविधा सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग में थी, लेकिन अब इसे सामान्य रिजर्वेशन पर भी लागू किया जा रहा है हालांकि, अगर कोई यात्री कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर से टिकट लेता है तो उसके लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे। यह बदलाव उन यात्रियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा, जो बार-बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं।
पेंशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव
अगर आप NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम), UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम), अटल पेंशन योजना (APY) या NPS लाइट के सदस्य हैं, तो आपके लिए यह बदलाव अहम है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) की ओर से वसूली जाने वाली फीस का स्ट्रक्चर बदल दिया है। अब नया PRAN कार्ड खोलने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल कार्ड के लिए 40 रुपये चार्ज देना होगा। हर अकाउंट पर सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये होगा। अटल पेंशन योजना और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए भी फीस कम की गई है अब इन अकाउंट्स पर PRAN ओपनिंग और एनुअल चार्ज केवल 15 रुपये होगा। खास बात यह है कि अब ट्रांजैक्शन चार्ज पूरी तरह से हटा दिया गया है। इस बदलाव से करोड़ों पेंशनधारकों और सरकारी कर्मचारियों को असर पड़ेगा।
यूपीआई (UPI) से जुड़ा नया रूल
ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए भी अक्टूबर से बड़ा बदलाव लागू होगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों को अपडेट करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 अक्टूबर से UPI ऐप्स (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) से P2P (Peer-to-Peer) ट्रांजैक्शन हटा दिए जाएंगे। NPCI का कहना है कि यह कदम सिक्योरिटी बढ़ाने और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए उठाया जा रहा है। यानी, अब आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली ‘एक से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा’ पर असर देखने को मिलेगा। अगर यह बदलाव लागू हुआ तो करोड़ों UPI यूजर्स को नया पेमेंट पैटर्न अपनाना पड़ेगा।
अक्टूबर में बैंकों की बंपर छुट्टियां
त्योहारी सीजन में बैंक की छुट्टियां सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती हैं। अक्टूबर 2025 में कुल 21 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं। इसमें दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, महार्षि वाल्मीकि जयंती, करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसी छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा महीने भर में 2nd और 4th शनिवार और सभी रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, छुट्टियों की लिस्ट हर राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग होगी। इसलिए अगर अक्टूबर में आपको कोई जरूरी बैंकिंग काम करना है तो पहले से ही छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।