केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश के 3 राज्य के सभी पात्र किसानों को पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी कर दी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 सितंबर को पीएम किसान योजना के तहत आने वाले पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए। बताते चलें कि इन तीनों राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन को ध्यान में रखते हुए 21वीं किस्त की राशि को समय से पहले ही ट्रांसफर कर दिया। बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने 2 अगस्त को ही पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी की थी।
27 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए 540 करोड़ रुपये
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 27 लाख से ज्यादा किसानों को 540 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें 2.7 लाख महिला किसान भी शामिल हैं। ये किस्त सिर्फ हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है क्योंकि ये राज्य अभी हाल ही में भीषण बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आए हुए थे। किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2000 रुपये से किसानों को तत्काल घरेलू जरूरतों को पूरा करने, अगले बुवाई के लिए बीज और उर्वरक खरीदने और फिर से खेती शुरू करने में मदद मिलेगी।
2019 में शुरू हुई थी पीएम किसान योजना
PM Kisanबताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है, ताकि किसानों का खर्च कम हो सके और उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो सके। पीएम किसान योजना के तहत दिए जाने वाले पैसे सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा कर दिए जाते हैं। भारत सरकार पूरे देश के पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। किसानों को ये 6000 रुपये प्रत्येक 4 महीने पर 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में दिए जाते हैं।