अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप 2025 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। जारी टूर्नामेंट में उन्होंने रनों की बरसात की है और वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। वह टी20 एशिया कप के एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में मचाया है धमाल
अभिषेक शर्मा ने टी20 एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला था और उसमें 30 रन बनाए थे। इसके बाद से वह लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं और टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 61 रन बनाए थे। जारी एशिया कप में वह विरोधी गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं और सभी टीमों के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की है और अभी तक कुल 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं।
निशाने पर रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड
T20I क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 30+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मोहम्मद रिजवान और रोहित शर्मा के नाम है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने T20I क्रिकेट में लगातार 7-7 बार 30 प्लस स्कोर बनाए हैं। अभिषेक शर्मा भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 7 बार 30+ स्कोर बना चुके हैं। अब अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में अभिषेक 30 रन और बना लेते हैं, जो उनका T20I क्रिकेट में लगातार 8वां 30 प्लस स्कोर होगा। इसी के साथ वह T20I क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 30+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसी के साथ वह रोहित-रिजवान का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
T20I क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के पिछले 7 मैचों के स्कोर
विरोधी टीम रन बनाए
श्रीलंका 61
बांग्लादेश 75
पाकिस्तान 74
ओमान 38
पाकिस्तान 31
यूएई 30
इंग्लैंड 135
अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं और एशिया कप 2025 में उन्होंने हर मैच में भारत को दमदार शुरुआत दिलाई है। उनके पास छक्के लगाने की गजब काबिलियत मौजूद है। अब भारतीय फैंस को उनसे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।