इस हफ्ते शेयर बाजार में IPO का जबरदस्त मेला लगने वाला है. 29 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 20 नए IPO निवेशकों के लिए ओपन हो रहे हैं. इसमें से 4 मेनबोर्ड के हैं और बाकी SME प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं. यही नहीं, पहले से खुले हुए 14 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा. और साथ ही 26 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है, जिससे बाजार में हलचल और तेज हो सकती है.
यानी नए सप्ताह में निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि छोटी-बड़ी कुल 20 कंपनियां शेयर बाजार में अपने पब्लिक इश्यू लेकर आ रही हैं. इनमें से कई कंपनियां हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स, होटल, ऑटो, टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स से जुड़ी हैंय.
कौन-कौन से बड़े IPO हो रहे हैं लॉन्च?
सबसे पहले बात करें मेनबोर्ड IPOs की, तो Glottis Healthcare, Fabtech Technologies, Advance Agrolife और Om Freight Forwarders जैसी कंपनियां इस हफ्ते अपने IPO लॉन्च करेंगी. इनका इश्यू साइज 120 से 300 करोड़ रुपये तक है. प्राइस बैंड 95 से 191 रुपये के बीच है और इन कंपनियों की लिस्टिंग BSE व NSE पर 7 से 8 अक्टूबर के बीच हो सकती है.
इसके अलावा SME सेक्टर से भी कई कंपनियां सामने आ रही हैं जैसे कि Dhillon Freight Carrier, Suba Hotels, Zelio E-Mobility, Greenleaf Envirotech, Shipwaves Online, और Shlokka Dyes. इन कंपनियों के इश्यू साइज 10 करोड़ से लेकर 78 करोड़ रुपये तक के हैं.
किन तारीखों पर होंगे ये IPO ओपन और लिस्ट?
अधिकांश IPO 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खुलेंगे और कुछ IPO 6 अक्टूबर तक भी ओपन रहेंगे. लिस्टिंग की बात करें तो 7 से 9 अक्टूबर के बीच ज्यादा कंपनियों के शेयर बाजार में दस्तक देंगे।.
कौन-कौन सी कंपनियां होंगी लिस्ट?
सिर्फ नए IPO ही नहीं, बल्कि इस हफ्ते 26 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने जा रही है. इसमें BSE, NSE और SME प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इनमें से कुछ Ganesh Consumer Products, Solarworld Energy, Jaro Institute, Jain Resource Recycling, Epack Prefab Technologies, और BMW Ventures जैसी कंपनियां 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच लिस्ट होंगी. SME प्लेटफॉर्म पर भी Matrix Geo Solutions, Gurunanak Agriculture, Justo Realfintech, Chatterbox Technologies जैसी कंपनियों की एंट्री होगी.
निवेशकों के लिए सुझाव
Upcoming IPOsअगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो ध्यानपूर्वक प्राइस बैंड, लॉट साइज और कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति जरूर देखें. SME IPO में जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन रिटर्न भी अच्छे मिल सकते हैं। वहीं मेनबोर्ड IPO में स्थिरता ज्यादा होती है. कंपनियों के सेक्टर, बैकग्राउंड और ग्रोथ प्लान को समझकर ही निवेश करें. IPO की लिस्टिंग के दिन वोलैटिलिटी बढ़ती है, इसलिए शॉर्ट टर्म या लिस्टिंग गेन के लिए सही रणनीति बनाएं.