एशिया कप 2025 का फाइनल मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। वो इस मैच की प्लेइंग XI से बाहर हो गए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त हार्दिक को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि वह इस मैच से क्यों बाहर हैं। फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
हार्दिक पांड्या को लेकर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
टॉस जीतने के बाद वक्त भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। यह विकेट देखने में काफी अच्छा लग रहा है और अंडर लाइट्स यहां बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है। पिछले 5-6 मैचों से हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह काफी अच्छा है और हम उसी मोमेंटम को यहां भी जारी रखना चाहेंगे। सूर्या ने आगे कहा कि हार्दिक चोट के कारण बाहर हो गए हैं, अर्शदीप और हर्षित भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बुमराह दुबे और रिंकू को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे हार्दिक
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी। उस मैच में हार्दिक एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। वहां उन्हें क्रैंप्स की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से वह पिछले मैच में वह सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कर पाए थे। इस एशिया कप में वह छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
IND vs PAK: फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।