IND vs PAK: अभी खत्म नहीं हुआ, इस दिन फिर होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

IND vs PAK: अभी खत्म नहीं हुआ, इस दिन फिर होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को लगातार तीन बार बुरी तरह से पटका। खास बात ये रही कि घटिया खेल दिखाकर भी पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच गई, लेकिन यहां भी भारत के सामने चारोखाने चित्त हो गई। अगर आपको लगता है कि अब तो एशिया कप खत्म हो गया है और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला अब नहीं होगा। पाकिस्तान की बेइज्जती अब नहीं होगी तो रुक जाइए। अब से बस कुछ ही दिन बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर आमने सामने होने जा रही हैं और वो भी वर्ल्ड कप के मुकाबले में टक्कर होगी।

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा मैच
महिला विश्व कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला 30 सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा। पहले ही दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान पर नजर आएगी, वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से होगा। महिला वनडे विश्व कप के पहले मैच में भारत और श्रीलंका की महिला टीमें भिड़ने जा रही हैं। ये मैच गुवाहटी में होगा और भारतीय समय अनुसार दिन में तीन बजे से शुरू होगा। हालांकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच श्रीलंका में होगा।

5 अक्टूबर को कोलंबो में होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 अक्टूबर को आमने सामने होंगी। ये मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इसके शुरू होने का समय भी दिन में ​तीन बजे का रहेगा। जिस तरह से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान पर बहुत भारी पड़ी थी। ऐसा ही कुछ 5 अक्टूबर को कोलंबो में भी दिखाई देगा। भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी टीम हराने में स्थिति में होगी। इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए।

भारतीय महिला टीम अब तक 11 बार पाकिस्तान को पीट चुकी है
मजे की बात ये है कि भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से सारे भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान का खाता अभी तक पूरी तरह से खाली है। इससे समझा जा सकता है कि पुरुष ही नहीं, महिला क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान पर बहुत भारी है। अब देखना होगा कि जब 5 अक्टूबर को ये दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी तो भारतीय टीम कितनी बड़ी जीत दर्ज करती है।

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

editor

Related Articles