Maa Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से 3 दिन के लिए बंद, श्राइन बोर्ड ने सुनाया यह बड़ा फैसला!

Maa Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से 3 दिन के लिए बंद, श्राइन बोर्ड ने सुनाया यह बड़ा फैसला!

यदि आप माता वैष्णो देवी की दर्शन करने जाने का बना रहे है मन तो बदल दे अपने विचार क्योंकि जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा आज 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बंद रहेगी. श्राइन बोर्ड के मुताबिक, मौसम विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर जारी की गई चेतावनी के बाद भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा बंद करने का फैसला लिया गया है.

 

3 दिन तक रहेगा जम्मू-कश्मीर का कैसे रहेगा मौसम

जानकारी के अनुसार IMD ने जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज 5 अक्टूबर दिन रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. रात तक गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. आंधी-तूफान भी आ सकता है. ऐसा मौसम 7 अक्टूबर तक बना रहा सकता है. हालांकि हवाएं चलने और बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में मौसम ठंडा रह सकता है, लेकिन बारिश के कारण नमी बढ़ने से मैदानी इलाकों में गर्मी महसूस होगी.

 

मचैल माता मंदिर यात्रा भी 3 दिन के लिए स्थगित

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की मचैल माता मंदिर यात्रा भी मौसम को ध्यान में रखते हुए 3 दिन के लिए स्थगित कर दी  गई है. समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पड्डर घाटी में बने चंडी माता के मंदिर तक जाने से यात्रियों को रोका जा रहा है. मंदिर तक पहुंचाने के लिए किश्तवाड़ से गुलाबगढ़ तक करीब 50 किमी की यात्रा और फिर 15 किमी की ट्रैकिंग करके मचैल जा सकते हैं।

editor

Related Articles