Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का तारीखों का हुआ ऐलान, दो चरणों में होगा चुनाव…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का तारीखों का हुआ ऐलान, दो चरणों में होगा चुनाव…

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित हैं। आज चुनाव आयोग बिहार विधानसभा के तारीखों का ऐलान करेगा। इस ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग के अधिकारी 05 अक्टूबर को ही चुनाव तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौटे हैं। आयोग को 22 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करानी है।

बिहार चुनाव 2025 शेड्यूल

चरण नामांकन की अंतिम तिथि नाम वापसी की अंतिम तिथि मतदान तिथि मतगणना/नतीजे
पहला 17 अक्टूबर 20 अक्टूबर 6 नवंबर
दूसरा 20 अक्टूबर 23 अक्टूबर 11 नवंबर 14 नवंबर

बता दें, शनिवार (04 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने भाजपा, राजद और जेडीयू समेत 12 पार्टियों के साथ बैठक कर राय-मशविरा किया था। जहां भाजपा-राजद समेत कई पार्टियों ने सिर्फ एक या दो चरण में चुनाव संपन्न कराने की मांग रखी थी।

इसके बाद चुनाव आयोग ने रविवार (05 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा था कि SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पूरी तरह से सफल रही है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग “Net-One” सिंगल विंडो ऐप लॉन्च करेगा। इसे मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स कहा जा रहा है। यह ऐप चुनाव के दौरान पूरी तरह सक्रिय रहेगा और निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा प्रदान करेगा।

 

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी व्यवस्था को अब केवल एक फोन कॉल की दूरी पर ला दिया है। बिहार में कुल 90,712 बूथ लेवल ऑफिसर (BLOs), 243 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (EROs) और 38 डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकता है। मतदाता 1950 (वोटर हेल्पलाइन) नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड जोड़कर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा, जैसे पटना के लिए +91-612-1950। इसके अलावा, ECINet ऐप के जरिए मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं।

editor

Related Articles