देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक अहम सूचना जारी की है। अगर आप शनिवार यानी 11 अक्टूबर 2025 को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक ने बताया है कि तय शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते 1 घंटे के लिए कई डिजिटल सर्विसेज बंद रहेंगी। इस दौरान UPI, IMPS, YONO, इंटरनेट बैंकिंग, NEFT और RTGS जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
कब और कितनी देर रहेगी सर्विस बंद
SBI के अनुसार, यह मेंटेनेंस का काम शनिवार 11 अक्टूबर की रात 1:10 बजे से लेकर 2:10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक चलेगा। इस एक घंटे के दौरान सभी बड़ी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। हालांकि, बैंक ने कहा है कि 2:10 बजे के बाद सभी सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।
क्या रहेगा चालू?
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी लेन-देन पहले से प्लान कर लें। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान ATM सर्विस और यूपीआई लाइट उपलब्ध रहेंगी। यानी छोटे लेन-देन (1000 तक) के लिए ग्राहक यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्या है यूपीआई लाइट?
यूपीआई लाइट एक आसान और तेज डिजिटल पेमेंट विकल्प है, जिसके जरिए ग्राहक बिना पिन डाले 1000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। यह छोटे लेन-देन जैसे चाय, स्नैक्स या ऑटो किराए के लिए बेहद उपयोगी है। यूपीआई लाइट में प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 1000 रुपये और कुल 5000 रुपये तक की सीमा तय की गई है। बैंक ने बताया कि इस बैलेंस को कैश के बराबर समझा जाए, क्योंकि यूजर स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होता है।
हाल में आई तकनीकी दिक्कतें
ध्यान देने वाली बात है कि SBI के डिजिटल नेटवर्क में इसी हफ्ते 7 और 8 अक्टूबर को भी तकनीकी खराबी आई थी। कई यूजर्स को उस दौरान यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें मिली थीं। बैंक ने तब भी अपने ग्राहकों को सलाह दी थी कि वे अस्थायी रूप से यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करें।