त्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के अंतर्गत बाल देखरेख संस्थाओं में अधीक्षक (Superintendent) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 55 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है, जो समाजसेवा और बाल कल्याण से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।

आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission – CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है। जिन उम्मीदवारों ने समाजशास्त्र (Sociology), मनोविज्ञान (Psychology) या सामाजिक कार्य (Social Work) विषय में स्नातक किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी पहला लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार (Interview)। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जबकि साक्षात्कार 30 अंकों का। यानी कुल 330 अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।
परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (General Knowledge of Chhattisgarh) से 50 प्रश्न और बाल विकास एवं बाल अधिकार (Child Development and Child Rights) से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सैलरी, आयु सीमा और आरक्षण लाभ
इस पद के लिए वेतनमान लेवल-9 (₹9300–₹34800 + ग्रेड पे ₹4300) निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
सरकार द्वारा दी जाने वाली यह नियुक्ति न केवल स्थायी रोजगार का अवसर देगी, बल्कि महिला एवं बाल कल्याण क्षेत्र में एक सामाजिक योगदान का अवसर भी होगी।
आवेदन कैसे करें
1. उम्मीदवार को www.psc.cg.gov.in पर लॉगिन कर “Online Application” सेक्शन में जाना होगा।
2. “WCD Superintendent Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4. आवेदन शुल्क जमा कर “Submit” बटन दबाएं।
5. भविष्य के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।