भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना आगाज काफी शानदार तरीके से किया था, जिसमें उन्होंने शुरुआती 2 मैचों को आसानी से अपने नाम किया। वहीं इसके बाद तीसरे मुकाबले में जो साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ था उसमें उन्हें तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसे में टॉप-4 में बने रहने के नजरिए से भारतीय टीम को 7 बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेलना है, जिसमें ये मैच बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की खिलाड़ी स्नेह राणा का भी बयान सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया आक्रामक क्रिकेट खेलती है लेकिन हमने रणनीति बनाई है
टीम इंडिया की खिलाड़ी स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच आसान नहीं रहने वाला है लेकिन हम भी सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे। हमने उनके खिलाफ पहले भी खेला है और जीत हासिल की है। हमारी कोशिश अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मैदान पर करने की होगी। हमने इस तरह के हालात में पहले भी खेला है और हमें पता है कि कैसे खेलना है। हमारे गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी पांच ओवर्स में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन आगे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टीम में हैं
अभी तक महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम भी शामिल है। इसको लेकर स्नेह राणा ने कहा कि उतार चढाव खेल का हिस्सा है और हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टीम में हैं। बस एक अच्छी पारी का इंतजार है और उम्मीद है कि वे जल्दी वापसी करेंगे। सभी खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म उतनी चिंता का विषय नहीं है। ये वही बल्लेबाज है जो अब तक अच्छा खेलते आये हैं।