Meta ने इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने अपने रील्स (Reels) प्लेटफॉर्म पर नया AI-पावर्ड ट्रांसलेशन फीचर शुरू किया है। अब यूजर्स अपनी पसंदीदा रील्स को कई भाषाओं में सुन और समझ सकेंगे। पहले यह फीचर केवल इंग्लिश और स्पेनिश तक सीमित था, लेकिन अब इसमें हिंदी और पुर्तगाली भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ दिया गया है। इससे भारत समेत कई देशों के यूजर्स को अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट देखने का नया अनुभव मिलेगा।
AI करेगा रील्स का रियल टाइम ट्रांसलेशन
Meta का यह नया फीचर पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर आधारित है। कंपनी ने बताया कि यह फीचर रियल टाइम में रील्स को ट्रांसलेट और डब करने की क्षमता रखता है। यानी जब कोई क्रिएटर किसी भाषा में कंटेंट बनाएगा, तो दर्शक उसे अपनी पसंद की भाषा में सुन सकेंगे। इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने हाल ही में एक डेमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उनकी आवाज को रियल टाइम में हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में डब किया गया। आवाज इतनी नेचुरल थी कि यह पहचानना मुश्किल था कि वह एआई द्वारा जेनरेट की गई है।
Instagram Reel Logo
Meta AI करेगा क्रिएटर की आवाज की नकल
मेटा ने बताया कि इस फीचर में इस्तेमाल की गई AI तकनीक क्रिएटर की आवाज, टोन और एक्सप्रेशन को कॉपी करती है, जिससे डबिंग बेहद वास्तविक लगती है। AI सिस्टम क्रिएटर की आवाज को रीक्रिएट करता है ताकि दर्शकों को यह एहसास हो कि कंटेंट उसी व्यक्ति ने अपनी भाषा में बोला है। इसमें लिप-सिंक फीचर भी जोड़ा गया है जो आवाज को वीडियो में बोलने वाले व्यक्ति के होंठों की मूवमेंट के साथ पूरी तरह सिंक करता है।
रील्स की रीच बढ़ाने चाहता है Meta
Meta लंबे समय से अपनी Reels को अधिक से अधिक भाषाओं में पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इस फीचर के जरिए कंपनी का मकसद है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग भाषा की बाधा के बिना कंटेंट का आनंद ले सकें। मार्क जुकरबर्ग पहले ही साफ कर चुके हैं कि Meta अपने प्लेटफॉर्म्स को ग्लोबल ऑडियंस के लिए अधिक इनक्लूसिव बनाने पर काम कर रहा है। मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों को मिलेगा कंट्रोल
Meta ने बताया कि इस फीचर में यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों को ही कंट्रोल मिलेगा। क्रिएटर चाहें तो अपनी रील को एआई से ट्रांसलेट कर सकते हैं, जबकि दर्शक भी यह चुन सकते हैं कि वे रील को ओरिजनल आवाज में देखना चाहते हैं या ट्रांसलेटेड वर्जन में। जब कोई रील Meta AI से ट्रांसलेट होती है, तो वीडियो पर ‘Translate With Meta AI’ का टैग दिखाई देता है।
AI फीचर से इंस्टाग्राम पर बढ़ेगी एंगेजमेंट
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Meta का यह नया कदम इंस्टाग्राम पर एंगेजमेंट को काफी बढ़ा देगा। भारत जैसे देशों में जहां कई भाषाएं बोली जाती हैं, यह फीचर यूजर्स के लिए खास उपयोगी साबित हो सकता है। इससे क्रिएटर्स को अपनी रील्स को ज्यादा बड़े दर्शक वर्ग तक पहुं