एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आज आखिरकार भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। कंपनी के शेयर उम्मीद से भी बेहतर प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बीएसई पर 1715 रुपये के भाव लिस्ट हुआ, जो 1140 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 575 रुपये या 50.44% ज्यादा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 50.01% प्रीमियम के साथ ₹1,710.10 पर लिस्ट हुआ। बताते चलें कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 9 अक्टूबर को बंद हो गया था। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने इस आईपीओ से 11,607.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ के तहत, एलजी इंडिया की पैरेंट कंपनी एलजी कॉर्पोरेशन ने 10.18 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे हैं, जो लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी को इस साल मार्च में सेबी से आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिली थी।
उम्मीद से भी बेहतर लिस्टिंग
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ आज उम्मीद से भी बेहतर लेवल पर लिस्ट हुआ। ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) से मिले संकेतों के मुताबिक, शेयर बाजार में एलजी के शेयर 37 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1562 रुपये के भाव पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की छप्परफाड़ लिस्टिंग
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बीएसई पर 1715 रुपये के भाव लिस्ट हुआ, जो 1140 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 575 रुपये या 50.44% ज्यादा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 50.01% प्रीमियम के साथ ₹1,710.10 पर लिस्ट हुआ।
50% प्रीमियम पर सेटल हुए एलजी के शेयर
बीएसई पर प्री-लिस्टिंग मार्केट में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शेयर 1140 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50% प्रीमियम के साथ ₹1715 पर सेटल हुआ। एनएसई पर ये 1710.10 रुपये के भाव पर सेटल हुआ।