बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन ऑनलान माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होना आवश्यक है।
उन्होंने संबंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार आयु छूट मिलेगी।
आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
General/OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों को 159 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क माफ रहेगा अर्थात् निःशुल्क होगी।
चयन प्रक्रिया के चरण
पहले योग्यता आधारित शॉर्टलिस्टिंग होगी।
इसके बाद डॉक्यूमेंट सत्यापन किया जाएगा।
संतोषजनक होने पर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) द्वारा मापदंड जांचे जाएंगे।
अंत में डिटेल मेडिकल परीक्षा (DME) के आधार पर अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा, ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
वेबसाइट पर ‘Current Recruitment Openings > Apply Here’ लिंक पर जाएं।
प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पंजीकरण के बाद विकल्पित विवरण भरें और आवेदन पूर्ण करें।
यदि शुल्क लागू हो, तो उसका भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।