Vodfone Idea के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं। वोडाफोन-आइडिया पिछले कुछ समय से सस्ते प्लान उतार रहा है ताकि यूजर्स नेटवर्क में बने रहें। पिछले दिनों आई TRAI की नई रिपोर्ट में भी कंपनी के लाखों यूजर्स कम हुए हैं। वहीं, वोडाफोन-आइडिया कई शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर चुकी है। कंपनी के पास 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स साल भर दिल खोलकर बातें कर सकते हैं।
365 दिन वाला सस्ता प्लान
वोडाफोन-आइडिया का यह प्रीपेड प्लान 1849 रुपये में आता है। इस प्लान को कंपनी ने साल की शुरुआत में पेश किया था। इसे खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जिसमें डेटा की जरूरत नहीं होती है। TRAI के निर्देश पर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने बिना डेटा वाले ऐसे प्लान उतारे हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें कुल 3600 फ्री SMS का बेनिफिट दिया जा रहा है।

डेटा वाले प्लान
Vi के डेली डेटा वाले प्लान की बात करें तो कंपनी के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाले दो प्लान हैं। ये दोनों प्लान्स क्रमशः 3599 रुपये और 3799 रुपये में आते हैं। इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इन दोनों प्लान में डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाएगा। वोडाफोन आइडिया के इन दोनों प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड 5G जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
3799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जो 3599 रुपये वाले प्लान में नहीं मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इन दोनों प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर और रात 12 बजे से दिन के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ मिलेगा।