भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली इसका सबसे बड़ा कारण हैं। दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज में रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें कंगारू टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है।
अब तक दोनों टीमों के बीच खेली जा चुकी हैं 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में पहली बार साल 1984 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसकी मेजबानी भारत ने की थी। इस वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच में कुल 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 7 बार भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब रही है। टीम इंडिया ने पहली बार साल 2016 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली थी, जिसमें 5 मैचों की इस सीरीज में उन्हें 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कुल तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें वह सिर्फ एक बार इसे अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, जब साल 2019 में तीन मैचों की वनडे सीरीज को उन्होंने 2-1 से जीता था।
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 54 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 14 मुकाबलों को भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है, जबकि उन्हें 38 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी जो नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहने वाला है।