भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उसमें शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को वनडे में नए कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर उन्हें साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार करना एक बड़ा कारण बताया था। वहीं अब अजीत अगरकर का एक और बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर जहां जवाब दिया तो वहीं रोहित और कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी खुलासा किया।
शमी की फिटनेस एक बड़ा सवाल
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एनडीटीवी को दिए एक बयान में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की स्क्वाड में नहीं शामिल करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह टीम इंडिया के शानदार प्लेयर्स में से एक हैं। यदि उन्होंने कुछ कहा है तो वह सीधे मुझसे कहना चाहिए और ये हम दोनों के बीच की बात होगी, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले हमने कहा था कि यदि शमी फिट होते तो वह टीम का हिस्सा होते। हालांकि वह फिट नहीं थे। हमारे घरेलू सीजन की शुरुआत अभी हुई है। हम देखेंगे कि उनकी फिटनेस कैसी है और वह किस तरह के फॉर्म में हैं, जिसका अंदाजा हमें कुछ मैचों में होगा। यदि वह पूरी तरह से फिट होंगे तो हम शमी जैसे गेंदबाज को कैसे बाहर रख सकते हैं। हालांकि उनकी फिटनेस पिछले 6 महीनों में अच्छी नहीं रही है।
रोहित-कोहली को लेकर अभी कुछ साफ नहीं
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कौन जानता है, क्योंकि कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। रोहित और कोहली दोनों ही महान खिलाड़ी हैं और उन्हें खुद को अब हर मैच में साबित करने की जरूरत नहीं है। एक बार वह खेलना शुरू करेंगे उसके बाद हम स्थिति को देखेंगे। हमें ट्रॉफी जीतनी हैं, ना कि किसी खिलाड़ी के रन देखने हैं। यदि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीन शतकीय पारियां भी खेलते हैं या बिल्कुल भी रन नहीं बनाते हैं तो वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तय नहीं है। हम सीरीज के बाद हालात को देखते हुए आगे का फैसला लेंगे।