देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक केवल कुछ राज्यों के किसानों को ही यह राशि मिली है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में राहत स्वरूप यह किस्त पहले ही जारी कर दी है। इन राज्यों में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।
किसानों को पीएम की ओर से नया तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और प्रधानमंत्री मिशन दलहन आत्मनिर्भरता योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का मकसद कृषि उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आय दोगुनी करना है, जिससे किसानों को दीर्घकालिक फायदा मिले।
21वीं किस्त कब मिलेगी?
अब किसानों के मन में यह सवाल उठता है कि बाकी किसानों के खाते में 21वीं किस्त कब आएगी। पिछले साल 2023 में यह किस्त 15 नवंबर को जारी हुई थी, जबकि 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को बांटी गई थी। इसके अनुसार इस साल 21वीं किस्त की समय सीमा पहले ही होनी चाहिए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार दिवाली पर यानी 20 अक्टूबर 2025 तक किस्त जारी कर सकती है।
21वीं किस्त किसे नहीं मिलेगी ?
कुछ किसानों को यह राशि नहीं मिलेगी, यदि उन्होंने निम्नलिखित आवश्यकताएं पूरी नहीं की हैं:
जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं की हो।
आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं हो।
बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड गलत हो।
जिन किसानों का बैंक अकाउंट बंद हो।
नाम या व्यक्तिगत विवरणों में कोई त्रुटि हो।
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें