इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में दीप्ति ने गेंदबाजी में भारत को पहली सफलता दिलाई और साथ ही ODI क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करते हुए इतिहास रच दिया।
दीप्ति शर्मा ने किया कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा। टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इस साझेदारी को तोड़ा। दीप्ति शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में भारत को विकेट निकालकर दिया। उन्होंने 16वें ओवर में ब्यूमोंट को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही दीप्ति शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। दरअसल, टैमी ब्यूमोंट को आउट करते ही दीप्ति ने ODI में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। भारतीय स्टार स्पिनर ODI क्रिकेट के इतिहास में 150 विकेट झटकने वाली दुनिया की 10वीं महिला गेंदबाज हैं।
दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनीं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा अब दुनिया की केवल चौथी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ODI में 2000 से ज्यादा रन और 150 विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) ने हासिल की थी।
2000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाली खिलाड़ी
- एलिस पेरी (AUS-W): 4414 रन, 166 विकेट
- स्टेफनी टेलर (WI-W): 5873 रन, 155 विकेट
- मरिजाने कैप (SA-W): 3397 रन, 172 विकेट
- दीप्ति शर्मा (IND-W): 2607 रन, 150 विकेट
ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय
इतना ही नहीं, दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह ODI में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह कारनामा महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने किया था, जिन्होंने 204 मैचों में 255 विकेट अपने नाम किए थे।
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला गेंदबाज
- झूलन गोस्वामी – 204 मैचों में 255 विकेट
- दीप्ति शर्मा – 117 मैचों में 151 विकेट
- नीतू डेविड – 97 मैचों में 141 विकेट
- नूशीन अल खदीर – 78 मैचों में 100 विकेट
- राजेश्वरी गायकवाड़ – 64 मैचों में 99 विकेट
दीप्ति शर्मा का यह प्रदर्शन न केवल भारत के लिए गर्व की बात है बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास में उनके नाम को सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दीप्ति 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने में सफल हो पाती हैं या नहीं।