Zimbabwe vs Afghanistan Test Match: इस वक्त लगातार कहीं ना कहीं टेस्ट मुकाबले खेल जा रहे हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इस वक्त रावलपिंडी में जारी है, वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट खत्म हो गया है। मुकाबले में काफी रोमांच रहा और आखिर में जिम्बाब्वे ने मैच अपने नाम कर लिया। ये कोई छोटी जीत नहीं है। जिम्बाब्वे ने अपने टेस्ट इतिहास में तीसरी बार विरोधी टीम को पारी से हराने में कामयाबी हासिल की है। ये उसकी सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी हो गई है।
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को किया चारोखाने चित्त
हरारे में खेले गए जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच को जिम्बाब्वे ने पारी और 73 रन से जीत लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में केवल 127 रन ही बना सकी। टीम के लिए रहमानुल्ला गुरबाज ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। इसके बाद जब जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम ने 359 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। बेन करन से शानदार 121 रनों की पारी खेली। वहीं सिकंदर रजा ने भी 65 रनों का बेशकीमती योगदान दिया।
दूसरी पारी में भी नहीं बने अफगानिस्तान से रन
अफगानिस्तान की टीम जब दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनके सामने बड़ा लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में भी 159 रन ही बना सकी। इब्राहिम जादरान ने 42 और बशीर शाह ने 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के पहली पारी के स्कोर से काफी पीछे रह गई और जिम्बाब्वे ने इस मैच को पारी और 73 रन से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली।
जिम्बाब्वे की टीम ने किया बड़ा कमाल
जिम्बाब्वे के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम दो और बार पारी से टेस्ट मैच जीत चुकी है। साल 1995 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पारी और 64 रन से हराया था। इसके बाद साल 2021 में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पारी और 32 रन से मात देने में सफलता हासिल की। इस जीत की खास बात ये है कि जिम्बाब्वे ने करीब 12 साल बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले साल 2013 में टीम ने अपने घर पर जीत दर्ज की थी। तब टीम ने बांग्लादेश को हराया था।