Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी बेहद फीकी रही। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ODI सीरीज के पहले ही मैच में विराट कोहली डक पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फैंस को कोहली से दूसरे मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर पर्थ ODI की पुनरावृत्ति हो गई।
दरअसल, पर्थ में खेले गए पहले ODI में विराट कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ODI क्रिकेट में पहली बार विराट कोहली डक पर आउट हुए। कोहली की खराब फॉर्म दूसरे ODI में भी जारी रही। एडिलेड में महज 4 गेंद खेलकर कोहली डक पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहली बार ODI में कोहली लगातार 2 मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहे।
कोहली का रिएक्शन वायरल
पर्थ के बाद एडिलेड में डक पर आउट होने के बाद विराट कोहली खुद से बेहद निराश नजर आए। जेवियर बार्टलेट की गेंद पर विराट जैसे ही LBW आउट हुए तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। गेंद जैसे ही कोहली के पैड से टकराई, वैसे ही कोहली के चेहरे के भाव बदल गए। वह अपने आउट होने से इतने ज्यादा निराश हुए कि उन्होंने रिव्यू तक नहीं लिया। इसके बाद जब कोहली आउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसने फैंस को टेंशन में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की अटकले लगाई जाने लगी हैं।
टेंशन में विराट कोहली के फैंस
विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से जाने लगे तो उन्होंने दाएं हाथ को ऊपर उठाया और सिर झुकाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया। कोहली ने जिस तरह से ये रिएक्शन दिया, उसे देख ऐसा लगने लगा जैसे वो ODI क्रिकेट को अलविदा कह रहे हो। कोहली का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
विराट का सपना रह जाएगा अधूरा?
विराट कोहली कई बार साफ कर चुके हैं कि वो 2027 में होने वाला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं लेकिन उनकी खराब फॉर्म उनके इस सपने को धूमिल कर सकती है। अब फैंस को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच का इंतजार है, जो सिडनी में खेला जाएगा। पिछले 2 मैच की तरह इस मैच में भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।