Shubman Gill: शुभमन गिल की वनडे में बतौर कप्तान शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच टीम इंडिया हार गई है। इसके साथ ही सीरीज भी हाथ से फिसल गई है। हालांकि अभी तीसरा और आखिरी मैच बाकी है, इसमें गिल और टीम इंडिया क्या करते हैं, ये देखना होगा। इस बीच सीरीज हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कई सारे बहाने बनाए। साथ ही रोहित शर्मा की वापसी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उसका भी जवाब उन्होंने दिया।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली 2 विकेट से हार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया 2 विकेट से हार गई। भारत के लिए रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने जरूर कुछ रन बनाए। लेकिन वे इतने नहीं थे जो कि ऑस्ट्रेलिया को हरा पाते। पहला मैच भारतीय टीम 8 विकेट से हारी थी। लगातार दो मैच की हार के बाद सीरीज भी अब चली गई है। इस बीच मैच के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बोर्ड पर हमारे पास इतने ही कम रन थे। उन्होंने कहा कि जब आप इतने स्कोर को डिफेंड करते हैं और कुछ मौके गवां देते हैं तो ये आसान नहीं होता। गिल का इशारा उस ओर था, जब भारतीय टीम ने फील्डिंग करते वक्त कुछ कैच टपका दिए थे। इसे एक बहाना ही कहा जाएगा। इसके लिए क्या करना है, ये तो गिल को ही तय करना होगा।
टॉस हार को लेकर क्या बोले कप्तान गिल
शुभमन गिल लगातार दूसरा टॉस हारे हैं। इससे पहले मैच में भी वे टॉस हारे थे और इस बार भी हार गए। इसके बाद दोनों मैचों में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसको लेकर जब कप्तान गिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले मैच में बारिश के कारण टॉस अहम था, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं था। इतनी बात जरूर अच्छी है कि दोनों टीमों को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि विकेट में शुरुआती वक्त में जरूर गेंदबाजों के लिए मदद थी, लेकिन 15-20 के बाद विकेट सेट हो गया था।
रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की
अपने पूर्ववर्ती कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जब शुभमन गिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय बाद मैदान में वापसी करना कतई आसान नहीं होता। गिल ने माना कि रोहित के लिए शुरुआती दौर में कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन जिस तरह से रोहित ने बैटिंग की है, उससे काफी अच्छा लगा। गिल ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोहित एक और बहुत बड़ी पारी खेलने से चूक गए हैं।