आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है, जिसमें 26 अक्टूबर को जहां लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो जाएंगे तो वहीं इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही थी जिसमें भारत और श्रीलंका में मुकाबले खेले गए। इन 8 टीमों में पाकिस्तानी महिला सिर्फ अकेली ऐसी टीम है जो प्वाइंट्स टेबल में अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सकी, उसके अलावा बाकी सभी टीमें कम से कम एक मैच जीतने में जरूर कामयाब रही। पाकिस्तानी महिला टीम का पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
खेले 7 मैच 4 में मिली हार तीन हो गए रद्द
पाकिस्तानी महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज के दौरान कुल 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश, भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ हुए मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसमें बांग्लादेश ने जहां उन्हें 7 विकेट से मात दी तो भारतीय महिला टीम के खिलाफ 88 रनों, ऑस्ट्रेलिया से 107 और साउथ अफ्रीका महिला टीम से 150 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी महिला टीम का इसके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ हुआ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, यदि ये मैच भी पूरे होते तो इसमें भी पाकिस्तानी टीम का टूर्नामेंट में प्रदर्शन देखते हुए उनकी हार लगभग तय मानी जा सकती थी।
रद्द मैच में मिली प्वाइंट से पहुंची 7वें नंबर पर
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका में हुए मुकाबलों में बारिश का काफी खलल देखने को मिला, जिसके चलते वहां पर खेले गए 11 मुकाबलों में से 5 रद्द हो गए। वहीं इसके अलावा बाकी के कुछ मैचों में ओवर्स की कटौती भी देखने को मिली। पाकिस्तानी महिला टीम को रद्द हुए उनके तीन मैचों में तीन अंक मिलने की वजह से वह प्वाइंट्स टेबल में अभी 7वें नंबर पर है, जिसमें उनका इसी पोजीशन पर खत्म करना लगभग तय है, क्योंकि 8वें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसके 2 अंक हैं और उनका आखिरी मैच भारतीय महिला टीम से है, जिसमें उनका जीत हासिल करना आसान काम नहीं रहने वाला है।














