भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया 9 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। हालांकि शुरुआती 2 मैचों में हार के चलते टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का बल्ले से कमाल देखने को मिला, जिसमें रोहित ने जहां 121 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से 74 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। रोहित तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में कुल 202 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अब वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने फैंस की धड़कनों को जरूर बढ़ा दिया है।
रोहित ने पोस्ट में फोटो के साथ कैप्शन में लिखी ये बात
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हुआ था तो उसमें रोहित की जगह पर इस फॉर्मेट में शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने का फैसला लिया गया। इसी के बाद से रोहित के वनडे से भी रिटायरमेंट लेने को लेकर लगातार अटकलें देखने को मिल रही थी। हालांकि हिटमैन ने अपने बल्ले से वनडे सीरीज में ऐसा प्रदर्शन किया जिससे उनके सभी आलोचकों को करारा जवाब जरूर मिल गया। अब रोहित ने वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सिडनी से देश वापस लौटते समय सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट किया जिसमें वह एयरपोर्ट पर जाते हुए नजर आए। उन्होंने साथ लिखा कि एक आखिरी बार सिडनी को अलविदा।
मुझे हमेशा यहां खेलना अच्छा लगा
सिडनी वनडे मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपने बयान में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का शुक्रिया भी अदा किया, जिसमें उन्होंने अपने बयान में कहा कि मुझे नहीं पता कि हम क्रिकेटर के रूप में यहां वापसी करेंगे या नहीं, लेकिन मैंने यहां पर खेलने का पूरा आनंद लिया। पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ उसे भूल जाइए मुझे हमेशा यहां खेलना पसंद रहा है। बता दें कि टीम इंडिया को अब अपनी अगली वनडे सीरीज नवंबर महीने के आखिर में खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा के खेलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।














