आईपीएल-2022 (IPL 2022) में सोमवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)से होना है. कोलाकात के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं रहा है. नए कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में नहीं ले जा पाए हैं. अभी तक खेले नौ मैचों में से इस टीम ने सिर्फ तीन में जीत हासिल की और छह में उसे हार मिली है. टीम ने शुरुआत में जीत हासिल की थी लेकिन फिर राह से भटक गई. उसे अपने पिछले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता को अगर अपनी प्लेऑफ में जाने की संभावनों का बरकरार रखना है तो उसे अपने अगले मैच में जीत की सख्त जरूरत होगी.
राजस्थान की टीम तो इस सीजन शानदार खेल रही है और प्लेऑफ में जाने की दावेदार मानी जा रही है. ऐसे में कोलकाता के लिए राजस्थान को मात देना आसान नहीं होगा. कोलकाता के लिए परेशानी ये रही है कि उसे अभी तक अपनी सही संयोजन नहीं मिला है. ऐसे में टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं जिससे टीम को अपनी सही प्लेइंग-11 चुनने में परेशानी हो रही है.
कोलकाता करेगी बदलाव
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता कुछ बदलाव कर सकती है. अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि एरॉन फिंच कुछ खास अभी तक नहीं कर पाए हैं. श्रेयस अय्यर फिंच की जगह रहाणे को मौका दे सकते हैं. फिंच के बाहर जाने के बाद एक विदेशी खिलाड़ी की जगह टीम में खाली होगी और ऐसे में रिंकू सिंह की जगह पैट कमिंस को मौका मिल सकता है. वहीं हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती की एंट्री भी हो सकती है. बाबा इंद्रजीत ने पिछले मैच में डेब्यू किया था लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे. उनकी प्रतिभा को देखते हुए श्रेयस उन्हें एक और मौका दे सकते हैं.
राजस्थान की टीम भी करेगी बदलाव
राजस्थान की टीम में भी एक बदलाव की संभावना बन रही है. डार्ली मिचेल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वह तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह रासी वान डर डुसैं को मौका मिल सकता है. बाकी इस टीम में कोई और बदलाव की संभावना नजर नहीं आती. राजस्थान ऐसी टीम है जिसकी प्लेइंग-11 सैटल है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायेर, रासी वान डर डुसैं. रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.