रेलवे ब्रिज निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा, क्रेन पलटने से दो की जान गई, कई घायल क्रेन सीधे नीचे से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे सागौर इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, क्रेन एक भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। तभी संतुलन बिगड़ने से वह ओवरब्रिज से नीचे आ गिरी। सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस, सीएसपी रवि सोनेल, टीआई राजेंद्र सोनी और तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई वजह
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि सीमेंट पिलर उठाने के दौरान लोहे की प्लेट नहीं लगाई गई थी। इसी कारण क्रेन का एक हिस्सा जमीन में धंस गया और पलट गया। उनका कहना है कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता तो यह हादसा टल सकता था।
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
मौके पर मौजूद एडवोकेट राजेश चौधरी ने रेलवे विभाग और ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि इस सर्विस रोड को ठीक से तैयार नहीं किया गया था। कई बार संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
बचाव कार्य जारी
पीथमपुर में 500 मीटर लंबे इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पिछले तीन सालों से चल रहा है। हादसे के बाद बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। एक वाहन के ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोग अब भी मलबे में फंसे हुए थे। चार एम्बुलेंस मौके पर तैनात की गईं और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरी क्रेन से हटाई जा रही मलबा क्रेन
घटना स्थल पर दो नई क्रेन बुलाई गई हैं, जो गिरी हुई क्रेन और वाहनों को हटाने का काम कर रही हैं। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि यदि सुरक्षा उपाय पहले किए गए होते, तो यह दुर्घटना नहीं होती।















