मुंबई में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने का मामला दर्ज हुआ. यह घटना आर ए स्टूडियो में हुई, जहां पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती हैं. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 100 बच्चे यहां ऑडिशन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान स्टूडियो में काम करने वाले और यूट्यूब चैनल चलाने वाले रोहित ने 22 बच्चों को बंधक बना लिया.
जानकारी के मुताबिक पिछले चार से पांच दिनों से वह यहां ऑडिशन करवा रहा था. आज उसने करीब 80 बच्चों को वापस भेज दिया, लेकिन बाकी बच्चों को कमरे में बंद कर लिया. बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते नजर आए, जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार बंधक बनाने वाला आरोपी रोहित आर्या स्टूडियो में काम करता है. इन बच्चों को ऑडिशन के नाम पर बुलाया गया था. आरोपी रोहित आर्या का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि, रोहित मानसिक रूप से बीमार था.
पुलिस ने स्टूडियो को चारों तरफ से घेरा
स्टूडियो के बाहर हाई अलर्ट का माहौल है और अधिकारी लगातार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की रणनीति बना रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने लंबी बातचीत के बाद आरोपी रोहित को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने लेकर गई है.















