Smriti Mandhana Wicket: महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रन का टारगेट रखा है। इस टारगेट को चेज करने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन टीम को उस तरह का स्टार्ट नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से एक बड़ी पारी उम्मीद थी। लेकिन वह इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाई और अजीबोगरीब तरीके से आउट हुई।
10वें ओवर में आउट हुई स्मृति मंधाना
शैफाली वर्मा के जल्दी आउट होने के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये ओवर किम गर्थ डाल रही थी। इस गेंद पर स्मृति मंधाना आउट होकर पवेलियन लौट गई।
कुछ इस तरह से मंधाना ने गंवाया अपना विकेट
किम गर्थ की ये गेंद लेग साइड की तरफ से जा रही थी। इस गेंद पर मंधाना ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर एलिसा हीली के दस्तानों में गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने कैच आउट के लिए जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने रिव्यू लिया। रिव्यू देखने के बाद पता चला कि गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गई थी। वहीं रिव्यू देखने के बाद मंधाना बार-बार अंपायर से कह रही थी गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी है। लेकिन रिव्यू देखने के बाद अंपायर ने उन्हें आउट दिया। वहीं अंपायर के इस फैसले के बाद मंधाना निराश होकर पवेलियन लौटी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने पूरे किए 1000 रन
स्मृति मंधाना की बात करें तो वह इस मैच में 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी। उनसे पहले ये कारनामा भारत के लिए मिताली राज ने किया था। मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1123 रन बना चुकी हैं। इस मैच में अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से मिले टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।














