भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की रेस अब तेज़ होती जा रही है। हाल ही में एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स को Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया था। अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गूगल (Google) के साथ हाथ मिलाते हुए अपने ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है।

कंपनी ने घोषणा की है कि जियो यूजर्स को 18 महीने तक Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री मिलेगा। इसकी मार्केट वैल्यू करीब 35,100 रुपये बताई जा रही है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को डेढ़ साल तक प्रीमियम एआई सर्विस (AI Service) का मुफ्त फायदा मिलेगा।
क्या-क्या मिलेगा Google AI Pro सब्सक्रिप्शन में
जियो के मुताबिक इस सब्सक्रिप्शन में सिर्फ AI चैटबॉट ही नहीं, बल्कि और भी कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। इसमें यूजर्स को 2TB क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) मिलेगा। साथ ही Google का नया Notebook LM और Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में मौजूद है।
इसके अलावा इस सब्सक्रिप्शन में Google का वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 3.1 और नवीनतम Gemini Nano Banana मॉडल भी दिया जा रहा है। ये सभी फीचर्स Google के प्रीमियम यूजर्स को ही उपलब्ध होते हैं, लेकिन अब जियो यूजर्स इन्हें फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।
कौन से यूजर्स होंगे इसके लिए एलिजिबल
कंपनी ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह ऑफर 18 से 25 साल के युवाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये वे यूजर्स होंगे जो जियो के अनलिमिटेड 5G प्लान (Unlimited 5G Plan) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हालांकि जियो ने स्पष्ट किया है कि आने वाले महीनों में यह ऑफर देश के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यानी जल्द ही हर जियो ग्राहक इस फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकेगा।
ऐसे करें Google AI Pro को एक्टिवेट
इस फ्री AI सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को MyJio ऐप में जाना होगा। वहां ‘Google AI Pro Offer’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा। एक बार एक्टिवेशन पूरा होने के बाद यूजर्स को 18 महीने के लिए यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा।
भारत बना AI कंपनियों का बड़ा बाजार
AI इंडस्ट्री की कंपनियां भारत को अब सबसे बड़ा मार्केट मान रही हैं। भारत की विशाल आबादी और तेजी से बढ़ते इंटरनेट यूजर्स के कारण डेटा और यूजर्स की डिमांड यहां लगातार बढ़ रही है।
इसी वजह से पहले Perplexity, फिर ChatGPT और अब Google जैसी बड़ी कंपनियां भारतीय यूजर्स के लिए अपने प्रीमियम टूल्स फ्री में उपलब्ध करा रही हैं।














