भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीम के बीच में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ये काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था, जिसमें भारतीय-ए टीम को जहां आखिरी दिन के खेल में जीत हासिल करने के लिए 156 रनों की दरकार है तो वहीं अफ्रीकी टीम की नजरें 6 विकेट हासिल करने पर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इस सीरीज में भारतीय-ए टीम की कप्तानी कर रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नाबाद थे, जिनपर अब चौथे दिन के खेल में जीत दिलाने की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है।
ऋषभ पंत के पास शानदार जीत दिलाने का मौका
नवंबर महीने में भारत और साउथ अफ्रीका की प्रमुख टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें उससे पहले दोनों की ए टीम के बीच ये सीरीज खेली जा रही है और इसमें कई प्रमुख खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है जो इंग्लैंड के दौरे पर हुई इंजरी के बाद जहां मैदान पर वापसी कर रहे हैं। पंत ने इस मैच में विकेटकीपिंग के जरिए जहां अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है तो वहीं अब उनके पास बल्ले से अपने फॉर्म को भी साबित करने का शानदार मौका है। इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में अब तक उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 81 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेल चुके थे, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। अब आखिरी दिन पंत अपनी कप्तानी में भारतीय-ए टीम को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
तनुष कोटियन का इस मैच में दिखा गेंद से कमाल
भारतीय-ए टीम पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके बाद तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में एकबार फिर से स्पिनर तनुष कोटियन का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अफ्रीकी-ए टीम की दूसरी पारी को सिर्फ 199 रनों में समेटने में अहम भूमिका अदा की। तनुष ने इस मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए जिसमें वह दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।













