भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से भूकंप की घटनाओं में लगातार तेजी देखी जा रही है। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों में तो भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में लोगों के भीतर भूकंप को लेकर काफी खौफ भरता जा रहा है। सोमवार को सुबह-सुबह भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके लगने की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान में कहां आया है ये भूकंप और क्या रही है इस भूकंप की तीव्रता।
कितनी थी भूकंप की तीव्रता?
भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। आपको बता दें कि इस तीव्रता के भूकंप को काफी खतरनाक श्रेणी का माना जाता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आया है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया।
कितनी मौतें हुईं?
अफगानिस्तान में आए इस शक्तिशाली भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 143 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हताहत हुए लोग समांगन प्रांत में थे। आपको बता दें कि तालिबान सरकार के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे। इससे पहले सात अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की मौत हो गई थी।
भूकंप क्यों आते हैं?
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।
















