इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने वर्ल्ड कप 2025 की अपार सफलता के बाद बहुत बड़ा फैसला लिया है। ICC ने 7 नवंबर को ऐतिहासिक ऐलान किया, जिसमें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। ICC के मुताबिक, 2029 महिला ODI वर्ल्ड कप में अब 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह निर्णय दुबई में हुई ICC बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य महिला क्रिकेट के वैश्विक विकास और प्रतिस्पर्धा को और आगे बढ़ाना है।
हाल ही में खेले गए वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। टीम इंडिया ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ICC वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब तक महिला ODI वर्ल्ड कप में केवल आठ टीमों को ही हिस्सा लेने का मौका मिलता था, लेकिन बढ़ते प्रदर्शन स्तर, दर्शकों की रुचि और महिला क्रिकेट के तेजी से फैलते दायरे को देखते हुए ICC ने टूर्नामेंट का विस्तार करने का फैसला किया। यह बदलाव पहली बार 2029 में होने वाले वर्ल्ड कप में लागू होगा।
ICC ने जारी किया बयान
ICC की एक प्रेस रिलीज में कहा गया- ICC बोर्ड, वूमेन्स वर्ल्ड कप इवेंट की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए अगले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 करने पर सहमत हो गया है (2025 में 8 टीमें थीं)। रिलीज में आगे कहा गया- लगभग 300000 दर्शकों ने स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को देखा जिसने किसी भी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या में भी वृद्धि हुई और दुनिया भर में ऑन-स्क्रीन दर्शकों के लिए नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ जिसमें भारत में लगभग 50 करोड़ दर्शक थे।
महिला क्रिकेट की प्रगति ने चौंकाया
ICC के इस ऐतिहासिक फैसले से महिला क्रिकेट को नए आयाम मिलने और उभरती टीमों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलने की उम्मीद है। इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट ने जबरदस्त प्रगति की है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं बांग्लादेश, आयरलैंड और श्रीलंका जैसी टीमें भी अब अपने खेल को ऊंचे स्तर पर ले जाने में सफल रही हैं।












