रायगढ़। शहर के बीचों-बीच स्थित श्री बालाजी डेकोर के सेकंड फ्लोर पर बने एक गोदाम में अचानक आग लग गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पेट्रोलिंग टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी थी, वह अत्यधिक भीड़-भाड़ वाला इलाका है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, हालांकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।














