भारतीय टीम ने युवा धुरंधरों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया और उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। शुभमन गिल ने भी कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अब अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारी पटरी पर है और अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।
कप्तान सूर्या ने कही ये बात
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ खेलना, विश्व कप के लिए एक बेहतरीन तैयारी होगी। कई खिलाड़ी वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से स्क्वाड के लिए सिरदर्द होना अच्छा है। हमने देखा है कि महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें फैंस से उन्हें बहुत ही ज्यादा सपोर्ट मिला है। जब आप घर पर खेलते हैं, तो जाहिर है काफी दबाव होता है। लेकिन साथ ही साथ उत्साह और जिम्मेदारी भी होती है।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अभी दूर है। लेकिन हमें एक अच्छी चुनौती मिलेगी। दो अहम सीरीज बाकी हैं। इस दौरान बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यह एक अच्छी चुनौती होगी। दो अहम सीरीज बाकी हैं। इस दौरान बहुत कुछ देखने को मिलेगा। मुझे यकीन है कि आगे आने वाला विश्व कप एक रोमांचक विश्व कप होगा।
कप्तान सूर्या ने इन प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम चाहते थे कि कैनबरा में मैच पूरा हो। लेकिन सब कुछ हमारे बस में नहीं है। जिस तरह से सभी ने योगदान दिया और 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी की। उसका श्रेय सभी प्लेयर्स को जाता है। तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ही अच्छा कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की एक घातक जोड़ी है। इसके बाद अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी बेहतरीन कर रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने अब काफी टी20 क्रिकेट खेल लिया है और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।












