India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला इस वक्त कोलकाता में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने जहां साउथ अफ्रीका की पूरी टीम आउट कर दी, वहीं भारत का भी एक विकेट गिर गया है। इस बीच कोलकाता में पहले दिन जो कुछ भी देखने को मिला है, वो यहां केवल दूसरी बार हुआ है।
पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन पर ही आउट
भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका को केवल 159 रन पर ही रोक दिया है। ये स्कोर काफी कम नजर आ रहा है, हालांकि पिच ऐसी नहीं लग रही कि यहां ज्यादा रन बनाए जाएं। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटका कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर गया। जब टीम का स्कोर केवल 18 रन था, तभी जायसवाल आउट हो गए। उन्होंने 27 बॉल पर केवल 12 ही रन बनाए और यानसेन का शिकार बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वॉशिंगटन सुंदर आए। जब दिन का खेल खत्म हुआ, तब तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 122 रन पीछे है।
कोलकाता में पहले दिन गिरे कुल मिलाकर 11 विकेट
पहले दिन कोलकाता में कुल मिलाकर 11 विकेट गिरे। इससे पहले केवल एक ही बार ऐसा हुआ, जब कोलकाता में पहले दिन इतने विकेट गिरे हों। साल 2019 में जब यहां भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था, तब दोनों टीमों के कुल मिलाकर 13 विकेट गिरे थे। उसके बाद अब जाकर इतने विकेट गिरे हैं। वो तो कहो केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को और झटके नहीं लगने दिए, नहीं तो 13 की बराबरी भी हो सकती थी।
टीम इंडिया बनाना चाहेगी साउथ अफ्रीका पर बढ़त
अब मैच के दूसरे दिन केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर आएंगे और उनकी कोशिश होगी कि पहले साउथ अफ्रीका की लीड को खत्म किया जाए और कुछ ज्यादा रन बनाए जाएं। पिच जैसा कि हमने पहले ही बताया कि आसान नहीं हैं। मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की भी परीक्षा होगी।















