एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारतीय-ए की टीम और यूएई के बीच मुकाबले में भारत के लिए युवा बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वैभव सूर्यवंशी ने दमदार शतक लगाया। वहीं जितेश शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। इन दोनों प्लेयर्स ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। इन प्लेयर्स की वजह से भारतीय टीम 297 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है।
जितेश शर्मा ने एक ओवर में बनाए कुल 26 रन
यूएई की तरफ से भारतीय-ए के खिलाफ 19वां ओवर मुहम्मद इरफान ने किया और इस ओवर में वह लय से बिल्कुल भटके से नजर आए। जितेश शर्मा ने उनके खिलाफ इस ओवर में कुल 26 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए। इरफान ने अपने ओवर में दो वाइड भी फेंकी। इस तरह से ओवर में कुल 28 रन बने।
वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा दमदार शतक
भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने 42 गेंदों में 144 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के लगाए। उनके बाद जितेश शर्मा ने भी धमाकेदार अंदाज में रन बनाए और यूएई के गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं बख्शा। जितेश ने 32 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के लगाए और उन्होंने 259.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके अलावा नमन धीर ने 34 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय-ए की टीम ने 297 रन का हिमालय जितना बड़ा स्कोर बनाया।
मैच में यूएई की गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और खास कमाल नहीं दिखा पाए। मुहम्मद फजहरुद्दीन, आर्यन खान और मुहम्मद अरफान ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किया। इन तीन बॉलर्स को छोड़कर बाकी कोई भी बॉलर विकेट नहीं ले पाया।
जितेश भारतीय टीम के लिए खेल चुके 12 T20I मैच
जितेश शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 125 रन बनाए हैं। पिछले कुछ समय से जब भी उन्हें मौका मिला है। वह उस पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं।















