भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने पहले पारी में 189 रन बनाए। लेकिन टीम को बीच मैच में उस समय तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान शुभमन गिल गले में दर्द में होने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे। मैदान पर उन्हें देखने के लिए तुरंत फिजियो भी मैदान पर आए थे।
स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में गए शुभमन गिल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल का अब पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि पहली पारी के दूसरे दिन रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गर्दन में दर्द के साथ स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शनिवार को बाद में स्थिति और भी चिंताजनक लग रही थी जब उन्हें गर्दन में सर्वाइकल कॉलर लगाकर मैदान से बाहर ले जाते देखा गया, जिससे चोट की गंभीरता को लेकर और चिंता बढ़ गई।
गेंदबाजी कोच ने कही ये बात
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि हमें यह पता लगाना होगा कि गर्दन में अकड़न कैसे हुई। शायद रात में ठीक से नींद न आने की वजह से ऐसा हो सकता है। हम इसे ज्यादा काम के बोझ की वजह से मान सकते हैं। शुभमन गिल इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज के बाद लगातार भारत के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें कोई भी रेस्ट नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जुड़ गए थे।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनकी प्रगति के आधार पर उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा। वहीं मोर्ने मोर्कल भी कह चुके हैं कि वह भारत के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं।













