ICC T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब करीब आ रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन अब इसकी तारीख और वक्त का खुलासा कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के मैच कब खेले जाएंगे, इसे आप भी लाइव देख सकते हैं। चलिए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर 25 नवंबर की शाम को जारी किया जाएगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसका ऐलान स्टार स्पोर्ट्स ने कर दिया है। इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच अभी गुवाहाटी में चल रहा है। 25 नवंबर दिन मंगलवार को इस मैच का चौथा दिन होगा। दिन का खेल करीब चार बजे खत्म होगा, इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स पर शेड्यूल का ऐलान लाइव दिखाया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि 25 नवंबर की शाम को साढ़े छह बजे से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
भारत में इन स्टेडियम पर खेले जा सकते हैं मुकाबले
अभी तक जो जानकारी हाथ लगी है, उसमें पता चला है कि भारत में जिन स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे, उसमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को चुना गया है। यानी कुल मिलाकर पांच वेन्यू तय किए गए हैं। इसके अलावा बात अगर श्रीलंका की करें तो वहां के कोलंबो और कैंडी को इसके लिए चुना गया है। हालांकि अभी इसको लेकर आईसीसी की ओर से जानकारी दी जानी बाकी है।
ऐसा होगा टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
इस बार का टी20 वर्ल्ड कप और भी बड़ा होगा। अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। आईसीसी ने इसके लिए चार ग्रुप बनाए हैं, हर ग्रुप में पांच पांच टीमों को शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 7 फरवरी से खेला जाएगा, जो 8 मार्च तक चलेगा। यानी करीब करीब एक महीने तक हर रोज मुकाबले होंगे। आठ मार्च को चैंपियन टीम मिल जाएगी।
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हरमनप्रीत कौर भी आएंगे नजर
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसके लिए शाम को साढ़े छह बजे का वक्त तय किया गया है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉट स्टार पर इसे लाइव देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स ने एक पोस्ट की है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा, उसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हरमनप्रीत कौर को भी शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजोले मैथ्यूज भी इसमें नजर आ सकते हैं।












