रायपुर । भाजपा के बूथ विस्तार अभियान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस मोदी सरकार की उपलब्धियों की डींगें हांकने भाजपा नेता बूथों में पहुंच रहे हैं, उन बूथों की जनता जब सवाल पूछ रही है, तो भाजपा नेता भागते नजर आ रहे हैं। भाजपा नेताओं को बूथों में महंगाई, रोजगार, 15 लाख रुपये खाते में आने, आदि सवालों का जवाब देना चाहिए
ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं से जनता पूछ रही है कि कहां है मेरे अच्छे दिन? महंगाई कब कम होगी? रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम कब कम होंगे? दो करोड़ रोजगार कब मिलेगा? 15 लाख रुपये मेरे खाते में कब आएंगे? किसानों की आय कब दोगुनी होगी? इसके साथ ही वर्ष 2014 और 2019 के चुनावी वादों की भाजपा नेताओं को जनता याद भी दिला रही है। ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता न्याय योजना पर चर्चा करने से भाग रहे हैं, क्योंकि इस योजना को उन लोगों ने भी लाभ उठाया है। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा, तीज-त्योहार, रहन-सहन, खान-पान के विषय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार अच्छा काम कर रही है। भाजपा इन विषयों पर सवाल करने से बच रही है।