भारत में लॉन्च हो गया है। नथिंग ने अपने इस सस्ते 5G फोन को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। नथिंग का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा। Phone 3 सीरीज का यह अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसका लुक और डिजाइन Nothing Phone 3 की तरह ही है। फोन में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं फोन की कीमत और मिलने वाले फीचर्स के बारे में…
कितनी है कीमत?
Nothing Phone (3a) Lite को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स – 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। फोन की खरीद पर कंपनी 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। नथिंग के इस फोन की पहली सेल 5 दिसंबर को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।
Nothing Phone (3a) Lite के फीचर्स
नथिंग का यह फोन 6.77 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2392 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक की है। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट पर काम करता है। फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है। फोन में कंपनी ने एआई फीचर्स भी दिए हैं।
के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP और 2MP के दो और कैमरे मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नथिंग फोन 3ए लाइट में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।















