भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार तरीके से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी बढ़त भी बनाने में कामयाबी हासिल की है। अब बारी दूसरे मैच की है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। इसके बारे में जान लीजिए। दूसरे मैच में अब ज्यादा वक्त नहीं है।
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 रन से जीता
भारतीय क्रिकेट टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका से पहला वनडे मुकाबला जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाने में कामयाबी हासिल थी। इसके जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाए और भारत ने इस मैच को 17 रन से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया था, इसके बाद भी साउथ अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया और आखिरी ओवर तक मैच को जिंदा रखा।
तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला
इसके बाद अब अगर दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो सीरीज का अगला मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच रायपुर में होगा। पहले और दूसरे वनडे में ज्यादा वक्त का समय नहीं है। यानी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द ही रांची से रायपुर के लिए रवाना हो जाएगी। ये मैच बुधवार को खेला जाना है। रायपुर में लंबे समय बाद कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है, इसलिए वहां इस मुकाबले को लेकर गजब का रोमांच देखने के लिए मिल रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आएंगे नजर
रांची में खेले गए पहले मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया है, उसके बाद मैच को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। विराट कोहली ने जहां एक ओर रांची टेस्ट में शतक लगाने का काम किया, वहीं रोहित शर्मा ने भी धमाकेदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान केएल राहुल ने भी नीचे के क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया
लाइव स्ट्रीमिंग: IND vs SA दूसरा ODI
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग आप आसानी से देख सकते हैं। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा, जहां आप हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं। वहीं, इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में जियो-हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी देख सकते हैं।













