शेयर बाजार में मंगलवार को लाल निशान में कामकाज की शुरुआत हुई। इससे पहले, सोमवार को लाल निशान में ही बाजार बंद हुआ था। आज के कारोबार के लिए सेंसेक्स 316 अंक टूटकर 85,325.51 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 87 अंक की गिरावट के साथ 26,087.95 के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। लेकिन प्राइवेट बैंक के शेयरों पर दबाव है
सेक्टर्स में, मीडिया इंडेक्स 0.5% नीचे, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 1% बढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और इटरनल सबसे ज़्यादा पिछड़े। हालांकि, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस फायदे में रहे। निवेशकों की नजर आज के बाजार के मिश्रित प्रदर्शन और प्रमुख शेयरों की दिशा पर बनी हुई है।
एशियाई बाजारों का रुझान
एशियाई बाजारों में, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट इंडेक्स नीचे ट्रेड हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स पॉज़िटिव ज़ोन में रहे। अमेरिकी बाज़ार सोमवार को नीचे बंद हुए। इसके अलावा, ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 परसेंट गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
रुपया 32 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे गिरकर 89.85 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। विदेशी बाजारों में अमेरिकन करेंसी की मज़बूती और लगातार विदेशी फंड के निकलने से यह दबाव में आया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की मज़बूत डॉलर डिमांड ने रुपये पर दबाव डाला। इसके अलावा, कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों ने इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को और खराब कर दिया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.70 पर खुला और फिर 89.85 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 32 पैसे कम है। सोमवार को, इंट्राडे ट्रेड में 89.79 तक गिरने के बाद रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.53 पर बंद हुआ















