भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले मुकाबले के लिए राजधानी रायपुर में क्रिकेट का जादू पूरी तरह छाया हुआ है. वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. शहर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दोनों दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया.
टीम इंडिया 1-0 से आगे, कोहली रोहित पर रहेंगी निगाहें
रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली. वही रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए थे. सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है, और अब रायपुर में एक बार फिर फैंस की नजरें कोहली और रोहित पर टिकी रहेंगी. दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में भी बड़ी पारी खेलने के लिए उत्सुक हैं.
कैसा रहेगा रायपुर की पिच का मिजाज?
दूसरे वनडे मैच के लिए रायपुर की पिच की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है और यही इस मैदान की सबसे बड़ी खासियत है। पारी की शुरुआत में इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलता है। शुरुआती ओवर में गेंद बल्ले पर अच्छी उछाल के साथ आती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को मदद मिलने लगता है। अब देखना ये होगा कि दूसरे वनडे के दौरान रायपुर की पिच किस तरह का व्यवहार करती है।
रायपुर स्टेडियम के आंकड़े?
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2023 में इस मैदान पर एकमात्र वनडे खेला गया था। उस मुकाबले में भी कीवी टीम सिर्फ 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। 109 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 20.2 ओवर में हासिल कर लिया था। उसी के आधार पर पहली पारी का औसतन स्कोर 108 और दूसरी का 111 रहा है।
क्या भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
पहले वनडे के मुकाबले दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। रांची में ऋतुराज गायकवाड को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वह सिर्फ आठ रन बनाकर कैच आउट हो गए। अब टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती है। वहीं, गेंदबाजी क्रम में तीन स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी इस मैच में मौका मिलने की उम्मीद है
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का टॉस कितने बजे होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव एक्शन कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख पाएंगे।













