भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी को लेकर सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वह खेलते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले ठीक पहले हार्दिक पांड्या खिताबी मैच नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद वह अब पूरी तरह से फिट हो पाए हैं। वहीं टीम इंडिया में वापसी से पहले हार्दिक पांड्या सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा टीम की तरफ से खेल रहे हैं ताकि वह अपनी फिटनेस को पूरी तरह से परख सके। वहीं इसी बीच हार्दिक पांड्या के फैंस की दीवानगी के चलते हैदराबाद में आयोजकों को अचानक बड़ौदा और गुजरात के बीच मुकाबले के वेन्यू को बदलने का फैसला लेना पड़ा।
सुरक्षा चिंताओं के चलते लिया गया बड़ा फैसला
हार्दिक पांड्या के सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा टीम की तरफ से फिट होने के बाद टीम इंडिया में वापसी से पहले कुछ मुकाबले खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान हैदराबाद में बड़ौदा की टीम को अपना अगला मुकाबला 4 दिसंबर को वहां जिमखाना ग्राउंड पर गुजरात की टीम के खिलाफ खेलना था, लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या को लेकर वहां पर पिछले कुछ दिनों से फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही थी, जिसमें प्रैक्टिस के समय भी काफी अधिक संख्या में फैंस वहां पर पहुंच रहे थे। ऐसे में समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के आयोजकों ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए बड़ौदा और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले के वेन्यू को जिमखाना ग्राउंड से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कराने का फैसला लेना पड़ा, ताकि वहां पर बेहतर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जा सके।
बड़ौदा की टीम ने आसानी से मुकाबले को किया अपने नाम
गुजरात के खिलाफ सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने आसान जीत दर्ज की जिसमें उन्होंने गुजरात की पारी को जहां 14.1 ओवर्स में सिर्फ 73 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं बड़ौदा की टीम ने इस टारगेट को 6.4 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एक विकेट हासिल करने के साथ 10 रन भी बनाए।












