मेट गाला हर साल सेलेब्स के फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहता है। साल 2022 के मेट गाला इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा किम कार्दशियन ने बटोरीं, उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने वहां मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया था। लेकिन इन सबके बीच पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन एम्मा चेम्बरलेन (Emma Chamberlain) ने भी मेट गाला 2022 में अपने लुक्स से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एम्मा मेट गाला में ऐतिहासिक नेकपीस पहनकर पहुंची थीं, जो अब चर्चा में आ गया है।
मेट गाला 2022 में एम्मा Louis Vuitton के आउटफिट में नजर आई थीं। फुल स्लीव क्रॉप टॉप और व्हाइट स्कर्ट में एम्मा काफी सुंदर लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने गले में एक खूबसूरत नेकपीस पहना था। दावा है कि एम्मा ने जो नेकपीस पहना था वो महाराजा पटियाला भूपिंदर सिंह का नेक चोकरपीस था। इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर एम्मा के लुक्स से ज्यादा नेक चोकरपीस की चर्चा हो रही है। कई लोग उन्हें खरी खोटी भी सुना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एम्मा की तस्वीरें सामने आने के बाद अब लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि एम्मा ने जो नेकपीस पहना है वह भारत से चुराया गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ #Thanks Cartie। ये पटियाला के महाराजा के गहने हैं। ये भारतीय इतिहास में दर्ज चुराया गया गहना है, ना कि सेलेब्स को दिया जाने वाला कोई फैंसी पीस। कई स्तर पर अपमानजनक।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब चुराए हुए सामान को ग्लोबल स्टेज पर फ्लॉन्ट किया जाता है।’
जानें नेकपीस का इतिहास
पटियाला के महाराजा के पास दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा डी बीमर्स था, जो उनके नेकलेस के बीच में लगा था। उन्होंने इसे मशहूर कंपनी कार्टियर से खरीदा था। दावा है कि महाराजा ने 1928 में कंपनी को नेकलेस बनाने का काम दिया था। 1948 में महाराजा के बेटे यदविंद्र सिंह के पहनने के बाद यह नेकलेस अचानक गायब हो गया था। यह नेकलेस 50 साल बाद कार्टियर के प्रतिनिधि Eric Nussbaum ने लंदन में रिकवर किया था। उस वक्त इस नेकलेस में डी बीमर्स (De Beers) के स्टोन्स और बर्मिज रूबीज नहीं थे। ऐसे में कार्टियर इस नेकपीस को डी बीमर्स और दूसरे मूल पत्थरों के बिना ही फिर से जोड़ने का प्लान बनाया था।