इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर जहां 16 दिसंबर को अबू धाबी में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, तो वहीं इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आरसीबी की टीम ने जब आईपीएल के 18वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था, तो फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए थे, जिसके बाद बेंगलुरु वापस पहुंचने के पर टीम की विक्ट्री परेड होनी थी, लेकिन वहां पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अधिक संख्या में फैंस के पहुंचने से भगदड़ की स्थिति बनने के बाद कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई थी। वहीं इस घटना के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित करने पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
कर्नाटक सरकार ने दी परमीशन लेकिन लगाई कुछ कंडीशन
कर्नाटक क्रिकेट संघ के नए चीफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने इस पद की जिम्मेदारी को संभालने के साथ आईपीएल मैचों को एम. चिन्नास्वामी में आयोजित कराने को लेकर लगातार काफी दौड़ भाग कर रहे थे, जिसके अब इसको लेकर कर्नाटक राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने बेंगलुरु के सम्मान को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं, हमने कुछ शर्तों के साथ मैचों को आयोजित कराने की अनुमति दी है, जिसमें बचाव के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाने शामिल हैं। होम मिनिस्टर परमेश्वर को मैचों के दौरान बचाव के जरूरी कदम उठाने की जिम्मेदारी दी गई है। KSCA प्रेसिडेंट वेंकटेश प्रसाद और उनकी टीम पुलिस डिपार्टमेंट से बात करेगी।
आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खबर
आईपीएल में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर उनके फैंस की दीवानगी काफी देखने को मिली है, जिसमें जब आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी में मुकाबले खेलने मैदान पर उतरती है तो काफी अधिक संख्या में फैंस सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। वहीं अभी सभी का ध्यान 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन पर अभी फिलहाल है, जिसमें आरसीबी के पास कुल 6 प्लेयर्स खरीदने का मौका रहेगा और उनके पास पर्स में कुल 16.4 करोड़ रुपये का पर्स बाकी है।













