जियो ने भारत में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर प्लान’ की घोषणा की है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें रोजाना 2GB 5G डेटा मिलता है। इस मासिक प्लान के साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक नया सालाना प्लान और एक डेटा ऐड-ऑन प्लान भी लॉन्च किया है। सभी प्लान में गूगल जेमिनी प्रो एआई सेवा और चुनिंदा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। सालाना प्लान की कीमत 3599 रुपये है, जबकि ऐड-ऑन प्लान की कीमत 103 रुपये है। सालाना प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है जबकि फ्लेक्सी पैक में कुल 5GB डेटा उपलब्ध हो रहा है।
जियो के हैप्पी न्यू ईयर 2026 प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत और फायदे
टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी वेबसाइट पर तीन नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनमें डेटा पैक, इयरली प्लान, ओटीटी एक्सेस और एआई सर्विसेज शामिल हैं। हैप्पी न्यू ईयर प्लान की कीमत 500 रुपये है और यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड 5जी एक्सेस दिलाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस भी शामिल हैं।
चुनिंदा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के एक्सेस के साथ गूगल जेमिनी प्रो सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त
इस 500 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन NXT, कंच्छ लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, होइचोई, फैनकोड, जियोटीवी और जियोएआईक्लाउड जैसे चुनिंदा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा, हैप्पी न्यू ईयर प्लान के साथ 35,100 रुपये मूल्य का 18 महीने का गूगल जेमिनी प्रो सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
सालाना प्लान की कीमत और फायदे जानिए
सालाना प्लान की कीमत 3599 रुपये है, जिसमें 365 दिनों के लिए प्रतिदिन 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। एक्स्ट्रा बेनेफिट में अनलिमिटेड कॉल, SMS और जियोटीवी और जियो टीवी क्लाउड का एक्सेस शामिल है। इस प्लान में 18 महीने का गूगल जेमिनी प्रो प्लान भी शामिल है। Google Gemini Pro प्लान सिर्फ 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
एक नया फ्लेक्सी पैक भी लॉन्च
- Jio ने 103 रुपये की कीमत वाला एक नया फ्लेक्सी पैक लॉन्च किया है जिसमें 28 दिनों के लिए कुल 5GB डेटा मिलता है।
- इसके अलावा कस्टमर अपनी जरूरत के मुताबिक एक OTT बंडल चुन सकते हैं।
- हिंदी: जियो सिनेमा, सोनी लिव, जी़5
- इंटरनेशनल: जियो सिनेमा, फैनकोड, लायंसगेट, डिस्कवरी+
- रीजनल: जियोसिनेमा, सन NXT, कांचा लंका, होइचोई
- ये नए प्लान Jio की वेबसाइट, MyJio ऐप और ऑफलाइन आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं।














