सरगुजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजापुर में 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमिपूजन किया। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात में किसान ने बताया कि उसने धान बेच कर मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर खरीद लिया है। अब वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे है और बचे हुए पैसों को उन्नत कृषि के लिए प्रयोग में ला रहे है।