विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 122 रन का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 14.4 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने मैच विनिंग पारी खेली। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 की बढ़त बना चुकी है।
श्रीलंका महिला टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकले रन
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू और विष्मी गुणारत्ने ने पारी का आगाज किया। भारत को क्रांति गौड़ ने पहली सफलता दिलाई, उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू को बोल्ड किया। चमारी 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुईं। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की। दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा को आउट कर श्रीलंकाई टीम दूसरा झटका दिया। हसिनी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं। दो विकेट गिरने के बाद हर्षिता अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन श्री चरणी ने हर्षिता को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। हर्षिता 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं। विष्मी ने 43 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 39 रन बनाए और वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। भारत के लिए क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लिए।
भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। शेफाली 9 रन बनाकर काव्या काविंदी की गेंद पर आउट हुईं। हालांकि, इसके बाद मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इनोका ने मंधाना को आउट किया वह 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। यहां से हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा का साथ दिया। दोनों बल्लेबाज भारत को जीत दिलाकर वापस लौटे। जेमिमा ने 44 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। वहीं हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए।












